‘इन्फिनिटी मंच’ से हितधारक अलग तरीके से सोचने के लिए प्रेरित होंगे: प्रधानमंत्री

By भाषा | Updated: December 1, 2021 16:43 IST2021-12-01T16:43:29+5:302021-12-01T16:43:29+5:30

'Infinity Manch' will inspire stakeholders to think differently: PM | ‘इन्फिनिटी मंच’ से हितधारक अलग तरीके से सोचने के लिए प्रेरित होंगे: प्रधानमंत्री

‘इन्फिनिटी मंच’ से हितधारक अलग तरीके से सोचने के लिए प्रेरित होंगे: प्रधानमंत्री

नयी दिल्ली, एक दिसंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि 'इन्फिनिटी मंच' हितधारकों को पारंपरिक मानसिकता से परे सोचने और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, हरित प्रौद्योगिकी, कृषि प्रौद्योगिकी, क्वांटम कंप्यूटिंग और अन्य से जुड़े नये रुझानों पर चर्चा करने के लिए प्रेरित करेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) पर ‘थॉट लीडरशिप फोरम’ इन्फिनिटी मंच का उद्घाटन करेंगे।

मोदी ने ट्विटर पर लिखा, "इन्फिनिटी मंच का एक दिलचस्प विषय है- 'बियॉन्ड'... शुक्रवार, 3 दिसंबर को सुबह 10 बजे इन्फिनिटी मंच के शुभारंभ के अवसर पर एक बहुत ही दिलचस्प कार्यक्रम का आयोजन होगा। यह एक विचारशील नेतृत्व मंच है जो वित्त प्रौद्योगिकी संबंधित पहलुओं और समावेशी विकास के लिए इसके इस्तेमाल पर केंद्रित है।"

मोदी ने युवाओं, विशेष रूप से स्टार्ट-अप, प्रौद्योगिकी एवं नवाचार की दुनिया से जुड़े युवा लोगों से इन्फिनिटी मंच के बारे में अधिक जानने और कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अपील की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Infinity Manch' will inspire stakeholders to think differently: PM

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे