इंडिगो मालवाहक विमानों के संचालन को लेकर गंभीर: सीसीओ

By भाषा | Updated: December 19, 2021 16:03 IST2021-12-19T16:03:16+5:302021-12-19T16:03:16+5:30

IndiGo serious about operating cargo planes: CCO | इंडिगो मालवाहक विमानों के संचालन को लेकर गंभीर: सीसीओ

इंडिगो मालवाहक विमानों के संचालन को लेकर गंभीर: सीसीओ

(दीपक पटेल)

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो का पहला मालवाहक विमान ए321सीईओ वर्ष 2022 की पहली छमाही में निर्धारित समय पर आने वाला है।

इंडिगो के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी (सीसीओ) विलियम बाउल्टर ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस मालवाहक विमान के आने से सबको पता चलेगा कि एयरलाइन मालढुलाई के अपने कारोबार विस्तार को लेकर गंभीर है।

इंडिगो ने गत 21 अप्रैल को चार ए321सीईओ मालवाहक विमानों को किराये पर लेने की योजना के बारे में बताया था। इस श्रेणी के हरेक विमान में 27 टन माल ले जाने की क्षमता है।

उन्होंने कहा, ‘‘पहला मालवाहक विमान अभी सिंगापुर टेक्नोलॉजिज इंजीनियरिंग लिमिटेड के पास गया है क्योंकि उसे यात्री विमान से मालवाहक विमान में तब्दील किया जा रहा है। यह अगले साल की पहली छमाही में कभी भी हमें मिल जाएगा।’’

बाउल्टर ने कहा कि वह भारत और चीन के बीच मालवाहक उड़ानों के लिए असीम संभावनाएं देखते हैं। उन्होंने कहा कि जाहिर तौर पर अब महामारी के बाद चीन के साथ यात्री यातायात के लिए सीमाएं बंद हैं लेकिन सामान लाने- ले जाने के बाजार में असीम संभावनाएं हैं।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि इंडिगो अभी अपना ‘फ्रीक्वेंट फ्लायर प्रोग्राम’ शुरू करने पर विचार नहीं कर रही है और वह पूरी तरह से बैंकों के साथ दो या उससे अधिक ब्रांड नामों के साथ चलाई जा रही व्यवस्थाओं पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

‘फ्रीक्वेंट फ्लायर प्रोग्राम’ से यात्री को एयरलाइन की टिकटों की बुकिंग कराते समय रिवार्ड अंक हासिल होते हैं। वह उन अंकों का इस्तेमाल उसी एयरलाइन की टिकटों को खरीदने या साझेदार कंपनियों की सेवाओं को खरीदने में कर सकते हैं।

अभी इंडिगो एयरलाइन भारत के 71 शहरों में अपनी सेवाओं का संचालन कर रही है और प्रत्येक जगह सामान लाने- ले जाने की सुविधा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IndiGo serious about operating cargo planes: CCO

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे