जनवरी-सितंबर में वैश्विक आईपीओ में भारत की करीब तीन प्रतिशत हिस्सेदारी
By भाषा | Updated: October 10, 2021 13:35 IST2021-10-10T13:35:33+5:302021-10-10T13:35:33+5:30

जनवरी-सितंबर में वैश्विक आईपीओ में भारत की करीब तीन प्रतिशत हिस्सेदारी
नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर भारत चालू कैलेंडर वर्ष के पहले नौ महीनों में शीर्ष आईपीओ बाजार बनकर उभरा। इस दौरान 70 से अधिक कंपनियों ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 9.7 अरब डॉलर जुटाए, हालांकि समान अवधि में वैश्विक स्तर पर जुटाए गए कोष में देश की हिस्सेदारी सिर्फ तीन प्रतिशत रही।
दुनिया भर में सितंबर तक आईपीओ के जरिये 330.66 अरब डॉलर जुटाए गए हैं।
शीर्ष सलाहकार फर्म ईवाई की एक रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी - सितंबर 2021 के दौरान आईपीओ की संख्या के लिहाज से भारत की 72 आईपीओ के साथ 4.4 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
रिपोर्ट में कहा गया कि वैश्विक स्तर पर समीक्षाधीन अवधि में 1,635 आईपीओ आए।
ईवाई की रिपोर्ट से पता चला है कि आईपीओ आय के लिहाज से अमेरिका शीर्ष है और उसके बाद चीन के शंघाई और हांगकांग का स्थान है।
रिपोर्ट में कहा गया कि इस दौरान आईपीओ गतिविधियों में अच्छा खासा इजाफा हुआ।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।