अप्रैल-अगस्त में भारत का कोयला आयात 12 प्रतिशत घटकर 9.41 करोड़ टन

By भाषा | Updated: November 9, 2021 20:54 IST2021-11-09T20:54:17+5:302021-11-09T20:54:17+5:30

India's coal imports fell by 12 percent to 94.1 million tonnes in April-August | अप्रैल-अगस्त में भारत का कोयला आयात 12 प्रतिशत घटकर 9.41 करोड़ टन

अप्रैल-अगस्त में भारत का कोयला आयात 12 प्रतिशत घटकर 9.41 करोड़ टन

नयी दिल्ली, नौ नवंबर देश का कोयला आयात चालू वित्त वर्ष के पहले पांच माह अप्रैल-अगस्त में नौ प्रतिशत घटकर 9.41 करोड़ टन रह गया। सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

वित्त वर्ष 2019-20 की समान अवधि में कोयला आयात 10.70 करोड़ टन रहा था।

कोयला मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि नॉन-कोकिंग कोयले के आयात में उल्लेखनीय गिरावट की वजह से अप्रैल-अगस्त में कुल कोयला आयात घटकर 9.41 करोड़ टन रह गया।

समीक्षाधीन अवधि में सभी किस्मों का नॉन-कोकिंग कोयला आयात 16.09 प्रतिशत घटकर 7.08 करोड़ टन रहा। 2019-20 की समान अवधि में यह आंकड़ा 8.44 करोड़ टन रहा था।

इन आंकड़ों की तुलना पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि से नहीं की गई है, क्योंकि उस समय कोविड-19 महामारी के चलते लगाए गए अंकुशों से औद्योगिक उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India's coal imports fell by 12 percent to 94.1 million tonnes in April-August

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे