भारतीय मूल के कारोबारी विंदी बंगा ब्रिटेन की सरकारी एजेंसी के प्रमुख नियुक्त

By भाषा | Updated: August 3, 2021 20:55 IST2021-08-03T20:55:48+5:302021-08-03T20:55:48+5:30

Indian-origin businessman Vindi Banga appointed head of UK government agency | भारतीय मूल के कारोबारी विंदी बंगा ब्रिटेन की सरकारी एजेंसी के प्रमुख नियुक्त

भारतीय मूल के कारोबारी विंदी बंगा ब्रिटेन की सरकारी एजेंसी के प्रमुख नियुक्त

लंदन, तीन अगस्त भारतीय मूल के कारोबारी और चर्चित उद्योगपति विंदी बंगा को ब्रिटिश सरकार की निवेश इकाई (यूकेजीआई) का प्रमुख नियुक्ति किया गया है। यह कंपनी वित्तपोषण और संचालन व्यवस्था के मामले में विशेषज्ञ इकाई है और वित्त विभाग के अंतर्गत आने वाला स्वायत्त निकाय है।

वित्त विभाग ने सोमवार को एक बयान में कहा कि 66 साल के बंगा सिंतबर से इस महत्वपूर्ण पद को संभालेंगे। फिलहाल वह मेरी क्यूरी में अध्यक्ष और ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन में एक वरिष्ठ गैर-कार्यकारी निदेशक हैं।

बंगा, द इकोनॉमिस्ट ग्रुप में भी गैर-कार्यकरी निदेशक और निजी इक्विटी कंपनी क्लेटन, डबिलियर एंड राइस (सीडी एंड आर) के भागीदार हैं। उन्होंने यूनिलीवर में 33 साल काम किया है और महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian-origin businessman Vindi Banga appointed head of UK government agency

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे