भारत सरकार के बॉन्ड को अगले साल से वैश्विक सूचकांकों में शामिल करने की कवायद जारी: डीईए सचिव

By भाषा | Updated: December 18, 2020 21:53 IST2020-12-18T21:53:05+5:302020-12-18T21:53:05+5:30

Indian government bonds to be included in global indices from next year: DEA Secretary | भारत सरकार के बॉन्ड को अगले साल से वैश्विक सूचकांकों में शामिल करने की कवायद जारी: डीईए सचिव

भारत सरकार के बॉन्ड को अगले साल से वैश्विक सूचकांकों में शामिल करने की कवायद जारी: डीईए सचिव

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर आर्थिक मामलों के सचिव तरुण बजाज ने कहा कि सरकार भारतीय सॉवरेन बॉन्डों को अगले साल से वैश्विक सूचकांकों में शामिल करने के लिए काम कर रही है।

इससे विदेशी मुद्रा की आवक में बढ़ोतरी होगी, क्योंकि कई विदेशी कोष अनिवार्य रूप से वैश्विक सूचकांकों का अनुसरण करते हैं। इससे विदेश से बड़े निवेश लाने में मदद मिलेगी, जिसके फलस्वरूप उद्योगों को अधिक घरेलू पूंजी उपलब्ध होगी।

बजाज ने कहा, ‘‘भारतीय रिजर्व बैंक कुछ अन्य प्रयास भी कर रहा है, जिसके तहत एफपीआई को कॉरपोरेट बॉन्ड में निवेश करने की इजाजत दी गई है, और उनके निवेश की सीमा को नौ प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत किया गया है।’’

बजाज ने सीआईआई द्वारा आयोजित एक आभासी सम्मेलन में कहा, ‘‘हम अब भारत सरकार के सॉवरेन बॉन्ड को वैश्विक बॉन्ड सूचकांकों में शामिल करने पर भी काम कर रहे हैं, और हमें उम्मीद है कि अगले साल तक यह काम हो जाना चाहिए और इससे निश्चित रूप से मदद मिलेगी।’’

विदेशी निवेशक लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे, जिसका जिक्र इस साल के बजट में भी किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian government bonds to be included in global indices from next year: DEA Secretary

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे