इंडियन बैंक को दूसरी तिमाही में एकल आधार पर 1,089.17 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

By भाषा | Updated: October 28, 2021 19:28 IST2021-10-28T19:28:27+5:302021-10-28T19:28:27+5:30

Indian Bank posted a standalone net profit of Rs 1,089.17 crore in the second quarter | इंडियन बैंक को दूसरी तिमाही में एकल आधार पर 1,089.17 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

इंडियन बैंक को दूसरी तिमाही में एकल आधार पर 1,089.17 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

चेन्नई 28 अक्टूबर इंडियन बैंक ने बृहस्पतिवार को बताया कि जुलाई-सितंबर, 2021 तिमाही में एकल आधार पर उसका शुद्ध लाभ बढ़कर 1,089.17 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी अवधि में बैंक का शुद्ध लाभ 412.28 करोड़ रुपये था।

चेन्नई मुख्यालय वाले सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में एकल आधार पर उसका शुद्ध लाभ भी बढ़कर 2,270.83 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 781.54 करोड़ रुपये था।

बैंक को तीस सितंबर, 2021 को समाप्त तिमाही में एकल आधार पर कुल 11,440.41 करोड़ रुपये की आय हुई। यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 11,615.90 करोड़ रुपये थी।

चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में बैंक की आय 22,884.69 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में 23,103.01 करोड़ रुपये थी।

बैंक के अनुसार आलोच्य तिमाही में उसका लाभांश पांच प्रतिशत बढ़कर 3,85,730 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 3,65,896 करोड़ रुपये था।

इसके अलावा इंडियन बैंक का सकल एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) यानी फंसा कर्ज जुलाई-सितम्बर, 2021 तिमाही में घटकर 9.56 प्रतिशत हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian Bank posted a standalone net profit of Rs 1,089.17 crore in the second quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे