भारत दूसरे देशों को साल के अंत तक शुरू करेगा कोविड-19 वैक्सीन का निर्यात

By भाषा | Updated: October 25, 2021 14:10 IST2021-10-25T14:10:47+5:302021-10-25T14:10:47+5:30

India will start exporting Kovid-19 vaccine to other countries by the end of the year | भारत दूसरे देशों को साल के अंत तक शुरू करेगा कोविड-19 वैक्सीन का निर्यात

भारत दूसरे देशों को साल के अंत तक शुरू करेगा कोविड-19 वैक्सीन का निर्यात

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने सोमवार को कहा कि भारत दूसरे देशों को कोविड-19 वैक्सीन की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है, जिसके इस साल के अंत तक शुरू होने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि साल के अंत तक पर्याप्त उत्पादन न केवल घरेलू जरूरतों को पूरा करेगा, बल्कि निर्यात के लिए अतिरिक्त उत्पादन भी होने लगेगा।

अधिकारी ने हालांकि कहा कि दूसरे देशों को वैक्सीन की आपूर्ति का अपने देश के टीकाकरण कार्यक्रम के साथ तालमेल बैठाना होगा।

उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘दूसरे देशों को वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए भारत अपनी प्रतिबद्धता पर कायम है। इसे भारतीय नेतृत्व ने दोहराया है। हालांकि, अन्य देशों को की जाने वाली आपूर्ति को भारत की अपनी वैक्सीन की जरूरतों के साथ संतुलित करना होगा।’’

भारत ने संक्रमण के मामलों में अचानक बढ़ोतरी के बाद अप्रैल में कोविड-19 वैक्सीन के निर्यात पर रोक लगा दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India will start exporting Kovid-19 vaccine to other countries by the end of the year

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे