भारत नवाचार में दुनिया की अगुवाई करेगा: के गोपालकृष्णन

By भाषा | Updated: December 16, 2021 16:50 IST2021-12-16T16:50:28+5:302021-12-16T16:50:28+5:30

India will lead the world in innovation: K Gopalakrishnan | भारत नवाचार में दुनिया की अगुवाई करेगा: के गोपालकृष्णन

भारत नवाचार में दुनिया की अगुवाई करेगा: के गोपालकृष्णन

कोझिकोड, 16 दिसंबर इंफोसिस के सह-संस्थापक के गोपालकृष्णन ने कहा कि इस सदी में विकास का मॉडल उपभोग पर नहीं बल्कि नवाचार पर आधारित होगा और भारत 21वीं सदी में नवाचार में दुनिया का नेतृत्व करेगा।

उन्होंने यहां आईआईएम कोझिकोड में डिजिटल नवाचार एवं परिवर्तन केंद्र (सीडीआईटी) के उद्घाटन समारोह के दौरान यह टिप्पणी की। यह केंद्र उभरती डिजिटल प्रौद्योगिकियों में अंतःविषय अनुसंधान को बढ़ावा देगा और समन्वय स्थापित करेगा।

यहां जारी एक बयान में कहा गया कि इंफोसिस के सह-संस्थापक के गोपालकृष्णन बुधवार को आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि थे। समारोह वीडियो कांफ्रेंस के जरिए आयोजित किया गया था।

अपने उद्घाटन भाषण में, गोपालकृष्णन ने इस पहल के लिए आईआईएम कोझिकोड को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि उद्योग इस केंद्र की गतिविधियों में एक सक्रिय भागीदार बनेगा क्योंकि यह केंद्र अकादमिक एवं उद्योग गतिविधि दोनों के बीच तालमेल स्थापित करता है।

उन्होंने कहा, "इस सदी में विकास का मॉडल उपभोग पर नहीं बल्कि नवाचार पर आधारित होगा। भारत 21वीं सदी में नवाचार में दुनिया का नेतृत्व करेगा और यह सदी निश्चित रूप से भारत की सदी होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India will lead the world in innovation: K Gopalakrishnan

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे