भारत, अमेरिका को हिंद-प्रशांत में घटनाक्रमों से सतर्क रहने की जरूरत : निशा बिस्वाल

By भाषा | Updated: December 25, 2020 20:49 IST2020-12-25T20:49:17+5:302020-12-25T20:49:17+5:30

India, US need to be vigilant with developments in Indo-Pacific: Nisha Biswal | भारत, अमेरिका को हिंद-प्रशांत में घटनाक्रमों से सतर्क रहने की जरूरत : निशा बिस्वाल

भारत, अमेरिका को हिंद-प्रशांत में घटनाक्रमों से सतर्क रहने की जरूरत : निशा बिस्वाल

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर अमेरिका भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) की अध्यक्ष निशा बिस्वाल ने शुक्रवार कहा कि भारत और अमेरिका को हिंद प्रशांत क्षेत्र में ‘खतरनाक प्रवाह’ पर सतर्क रहने की जरूरत है, ताकि क्षेत्र की शांति, समृद्धि तथा अनेकता को सुनिश्चित किया जा सके।

अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति व्याख्यान में बिस्वाल ने कहा कि भारत और अमेरिका को आर्थिक क्षेत्र में अधिक नजदीकी से काम करने और सफल होने की जरूरत है। साथ ही दोनों को चीन की उत्पादन क्षमता के साथ प्रतिस्पर्धा करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि अगले कुछ माह भारत और अमेरिका के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होने वाले हैं क्योंकि उन्हें कोविड-19 का प्रसार रोकने तथा टीकाकरण के लिए बड़ी मात्रा में संसाधन लगाने होंगे।

इस ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन विदेश मंत्रालय ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की 96वीं वर्षगांठ के मौके पर उनकी स्मृति में किया था।

यूएसआईबीसी की अध्यक्ष ने कहा, ‘‘भारत और अमेरिका को कड़े कदम होंगे और हमारी अर्थव्यवस्थाओं का पुनर्निर्माण करना होगा। इसके अलावा हमें हिंद-प्रशांत में खतरनाक प्रवाह को लेकर भी सतर्क रहना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India, US need to be vigilant with developments in Indo-Pacific: Nisha Biswal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे