भारत, ब्रिटेन के मंत्रियों ने व्यापार करार की प्रगति की समीक्षा की

By भाषा | Updated: November 10, 2020 21:51 IST2020-11-10T21:51:05+5:302020-11-10T21:51:05+5:30

India, UK ministers review progress of trade agreement | भारत, ब्रिटेन के मंत्रियों ने व्यापार करार की प्रगति की समीक्षा की

भारत, ब्रिटेन के मंत्रियों ने व्यापार करार की प्रगति की समीक्षा की

लंदन, 10 नवंबर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ब्रिटेन के अपने समकक्षों के साथ वर्चुअल बैठक में ब्रेक्जिट के बाद ब्रिटेन के साथ विस्तारित व्यापार भागीदारी की प्रगति की समीक्षा की। यह भागीदारी भविष्य में मुक्त व्यापार करार में बदल सकती है।

ब्रिटेन की अंतरराष्ट्रीय व्यापार मामलों की मंत्री लिज ट्रूस और उप मंत्री रानिल जयवर्द्धने ने इस वर्चुअल बैठक में भाग लिया।

बैठक के दौरान दोनों पक्षों में व्यापार रिश्तों को और ‘गहराई’ देने पर सहमति बनी। इनमें स्कॉच व्हिस्की सहित ब्रिटेन के विभिन्न उत्पाद शामिल हैं। इसके अलावा बैठक में बाजार पहुंच अड़चनों को दूर करने पर भी सहमति बनी जिससे दोनों देशों की कंपनियों के लिए अवसरों का विस्तार किया जा सके।

अंतरराष्ट्रीय व्यापार विभाग के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘नवंबर की मंत्रिस्तरीय बैठक से ब्रिटेन-भारत के दीर्घावधि के संबंधों की मजबूती का पता चलता है। दोनों पक्षों में विस्तारित व्यापार भागीदारी की प्रगति को आगे ले जाने पर सहमति बनी है। यह भागीदारी आगे मुक्त व्यापार समझौते में बदल सकती है।’’

यह जुलाई में हुई भारत-ब्रिटेन संयुक्त आर्थिक एवं व्यापार समिति (जेटको) से आगे की बैठक है। उस समय मंत्रियों में जीव विज्ञान, सूचना संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी), खाद्य एवं पेय, रसायन और सेवाओं को प्राथमिकता देने की सहमति बनी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India, UK ministers review progress of trade agreement

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे