भारत-सिंगापुर व्यापार 2020-21 में लगभग 21 अरब डॉलर रहने का अनुमान

By भाषा | Updated: May 28, 2021 13:42 IST2021-05-28T13:42:08+5:302021-05-28T13:42:08+5:30

India-Singapore trade estimated to be around $ 21 billion in 2020-21 | भारत-सिंगापुर व्यापार 2020-21 में लगभग 21 अरब डॉलर रहने का अनुमान

भारत-सिंगापुर व्यापार 2020-21 में लगभग 21 अरब डॉलर रहने का अनुमान

सिंगापुर, 28 मई सिंगापुर में भारत के उच्चायुक्त पी कुमारन ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के बावजूद वित्त वर्ष 2020-21 में भारत और सिंगापुर के बीच व्यापार 21 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत और सिंगापुर के बीच व्यापार 19 अरब अमेरिकी डॉलर से थोड़ा अधिक है।’’

कुमारन ने शुक्रवार को कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2020-21 के लिए पूरे आंकडे उपलब्ध होने पर इसके लगभग 21 अरब डॉलर होने की संभावना है। इससे पहले अप्रैल 2019 से मार्च 2020 तक यह 23 अरब अमरीकी डॉलर था। ’’

उन्होंने कहा कि महामारी के बावजूद यह बहुत उत्साहजनक है और बेहद तनावपूर्ण परिस्थितियों में दोनों पक्षों ने अच्छा प्रदर्शन किया।

इसबीच भारत में आने वाली एफडीआई में सिंगापुर का नाम सबसे ऊपर है, जहां से वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान भारत को 81.72 अरब डॉलर मिले और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में उसकी हिस्सेदारी 29 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India-Singapore trade estimated to be around $ 21 billion in 2020-21

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे