भारत की अगले साल कोविड टीकों की पांच अरब खुराक के उत्पादन की योजना

By भाषा | Updated: December 13, 2021 21:58 IST2021-12-13T21:58:01+5:302021-12-13T21:58:01+5:30

India plans to produce five billion doses of Kovid vaccines next year | भारत की अगले साल कोविड टीकों की पांच अरब खुराक के उत्पादन की योजना

भारत की अगले साल कोविड टीकों की पांच अरब खुराक के उत्पादन की योजना

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि भारत की योजना अगले साल कोविड टीकों की पांच अरब खुराक का उत्पादन करने और दुनिया को रहने के लिए एक सुरक्षित जगह बनाने में योगदान देने की है।

दुनिया में टीकों के सबसे बड़े उत्पादक देश भारत ने अन्य देशों को कोविड टीकों की आपूर्ति फिर से शुरू कर दी है। इस साल अप्रैल में कोरोनो वायरस संक्रमण में अचानक वृद्धि के बाद देश के लोगों के लिए टीके की उपलब्धता सुनिश्चित करने के इरादे से निर्यात को निलंबित कर दिया गया था।

उद्योग मंडल सीआईआई (भारतीय उद्योग परिसंघ) के भागीदारी शिखर सम्मेलन-2021 को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि भारत ने अपने लोगों का टीकाकरण करने के साथ-साथ बाकी दुनिया को टीके उपलब्ध कराने को लेकर जो कदम उठाये हैं, वे एक मिसाल हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम अतीत में निर्यात करते रहे हैं, हम फिर से निर्यात कर रहे हैं। हमने दुनिया के सभी देशों को पेशकश की है। हम अन्य देशों को सभी के लिए सस्ती दरों पर टीके की उपलब्धता सुनिश्चित करने की जरूरत के अनुसार आपूर्ति करने को इच्छुक हैं।’’

उन्होंने कहा कि अगले साल भारत की योजना टीकों की पांच अरब खुराक का उत्पादन करने की है।

गोयल ने कहा, ‘‘....हम सदी में एक बार होने वाली महामारी से जूझ रहे हैं। ऐसे में हम दुनिया को रहने के लिए एक सुरक्षित जगह बनाने में योगदान देने की उम्मीद करते हैं।’’

उन्होंने यह भी कहा कि भारत अन्य देशों के साथ चिकित्सा आपूर्ति और उपकरणों के साथ उनकी मदद करने के लिए काम कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India plans to produce five billion doses of Kovid vaccines next year

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे