भारत ने मलेशिया से आयात होने वाले ‘क्लीयर फ्लोट ग्लास’ पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाया

By भाषा | Updated: November 12, 2020 21:36 IST2020-11-12T21:36:37+5:302020-11-12T21:36:37+5:30

India imposes anti-dumping duty on 'clear float glass' imported from Malaysia | भारत ने मलेशिया से आयात होने वाले ‘क्लीयर फ्लोट ग्लास’ पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाया

भारत ने मलेशिया से आयात होने वाले ‘क्लीयर फ्लोट ग्लास’ पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाया

नयी दिल्ली, 12 नवंबर भारत ने मलेशिया से आयात किये जाने वाले ‘क्लीयर फ्लोट ग्लास’ पर

पांच साल के लिये डंपिंग रोधी शुल्क लगा दिया है। इसका उपयोग वाहनों और रेफ्रिजरेशन उद्योगों में होता है।

सस्ते आयात से घरेलू कंपनियों के हितों की रक्षा के लिये यह कदम उठाया गया है।

वाणिज्य मंत्रालय की जांच इकाई व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) की सिफारिश के बाद शुल्क लगाया गया है।

राजस्व विभाग ने एक अधिसूचना में कहा, ‘‘डंपिंग रोधी शुल्क पांच साल के लिये है... शुल्क का भुगतान भारतीय रुपये में होगा।’’

डीजीटीआर शुल्क की सिफारिश करता है जबकि वित्त मंत्रालय इस बारे में अंतिम निर्णय करता है।

शुल्क 273 डॉलर प्रति टन से लेकर 326 डॉलर प्रति टन के दायरे में लगाया गया है।

ग्लास का उपयोग निर्माण, रेफ्रिजरेशेन, वाहन उद्योग और आईने में किया जाता है। यह ग्लास की बेहतर गुणवत्ता है।

दक्षिणपूर्व एशियाई क्षेत्र में मलेशिया, भारत का प्रमुख कारोबारी भागीदार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India imposes anti-dumping duty on 'clear float glass' imported from Malaysia

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे