इंडिया ग्लाइकॉल्स, क्लेरिएन्ट्स ने एथीलीन आक्साइड के उत्पादों के कारोबार केलिए बनाया साझा उद्यम
By भाषा | Updated: March 12, 2021 20:14 IST2021-03-12T20:14:27+5:302021-03-12T20:14:27+5:30

इंडिया ग्लाइकॉल्स, क्लेरिएन्ट्स ने एथीलीन आक्साइड के उत्पादों के कारोबार केलिए बनाया साझा उद्यम
नयी दिल्ली, 12 मार्च हरित प्रौद्योगिकी आधारित रसायन कंपनी इंडिया ग्लाइकोल्स (आईजीएल) ने शुक्रवार को बताया कि उसने इथेनॉल-आधारित एथिलीन ऑक्साइड के व्युत्पन्न उत्पादों के कारोबार करने के लिए क्लैरिएंट इंटरनेशनल के साथ एक संयुक्त उद्यम स्थापित करने की घोषणा की। ।
उत्तर प्रदेश स्थित कंपनी आईजीएल ने बंबई शेयर बाजार को एक सूचना में कहा कि इस साझा उद्यम कंपनी में उसकी 49 प्रतिशत और क्लैरिएंट की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। आईजीएल ने कहा कि इसके लिए नियामकीय मंजूरी मिलना बाकी है।
आईजीएल के अध्यक्ष यू एस भरतिया ने कहा, " यहसाझेदारी वैश्विक बाजारों में अपनी उपस्थिति का विस्तार करते हुए घरेलू बाजार में टिकाऊ हरित रसायन के माध्यम से मूल्यवर्धित उत्पादों को बढ़ावा देने के आईजीएल की रणनीति के अनुरूप है।"
आईजीएल दुनिया में ग्रीन एथिलीन ऑक्साइड (ईओ) की प्रमुख व निर्माता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।