भारत, ऑस्ट्रेलिया को आपूर्ति श्रृंखला में मजबूती के लिये काम करना चाहिए : गोयल

By भाषा | Updated: September 27, 2021 21:41 IST2021-09-27T21:41:34+5:302021-09-27T21:41:34+5:30

India, Australia should work to strengthen supply chain: Goyal | भारत, ऑस्ट्रेलिया को आपूर्ति श्रृंखला में मजबूती के लिये काम करना चाहिए : गोयल

भारत, ऑस्ट्रेलिया को आपूर्ति श्रृंखला में मजबूती के लिये काम करना चाहिए : गोयल

नयी दिल्ली, 27 सितंबर वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया को आपूर्ति श्रृंखलाओं के लचीलेपन को बढ़ाने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अधिक जुड़ाव के लिए काम करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि ऐसे में ऑस्ट्रेलिया-भारत बिजनेस चैंपियंस ग्रुप की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है, क्योंकि यह दोनों देशों के नीति निर्माताओं के बीच बेहतर जुड़ाव के लिए एक मंच मुहैया करता है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम वैश्विक मूल्य श्रृंखला (जीवीसी) में निर्बाध एकीकरण के लिए अपने प्रमुख व्यापारिक भागीदारों में एक ऑस्ट्रेलिया के साथ साझेदारी करना चाहते हैं।’’

ऑस्ट्रेलिया-भारत बिजनेस चैंपियंस ग्रुप की सह-अध्यक्षता करने वाले गोयल ने कहा कि यह मंच दोनों देशों के व्यापार क्षेत्रों की भूमिका को मजबूती देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

ऑस्ट्रेलिया के व्यापार, पर्यटन और निवेश मंत्री डैन तेहान ने कहा कि समूह का मुख्य मकसद देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को उदार बनाना और सहयोगपूर्ण आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India, Australia should work to strengthen supply chain: Goyal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे