स्वर्ण भंडार में बढ़ोतरी से भारत की साख में मिलेगी मदद: आईआईएम-ए अध्ययन

By भाषा | Updated: October 1, 2021 17:53 IST2021-10-01T17:53:14+5:302021-10-01T17:53:14+5:30

Increase in gold reserves will help India's credibility: IIM-A study | स्वर्ण भंडार में बढ़ोतरी से भारत की साख में मिलेगी मदद: आईआईएम-ए अध्ययन

स्वर्ण भंडार में बढ़ोतरी से भारत की साख में मिलेगी मदद: आईआईएम-ए अध्ययन

मुंबई, एक अक्टूबर भारतीय प्रबंधन संस्थान-अहमदाबाद के एक शोध में शुक्रवार को कहा गया कि 2018 से आरबीआई के स्वर्ण भंडार में हुई बढ़ोतरी से भारत की संप्रभु रेटिंग में मदद मिलेगी।

संस्थान के ‘भारत स्वर्ण नीति केंद्र’ द्वारा 2020 को समाप्त होने वाले दो दशकों के लिए 48 देशों के अध्ययन में कहा गया कि केंद्रीय बैंक के स्वर्ण भंडार के उच्च स्तर का अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उस देश के सरकारी ऋण जोखिम को कम करने में काफी प्रभाव पड़ता है।

शोध छात्र सावन राठी और प्रोफेसर संकेत महापात्र और अरविंद सहाय के अध्ययन में कहा गया, ‘‘मौजूदा परिदृश्य में निष्कर्षों का प्रभाव भारत के लिए सकारात्मक है।’’

एक आधिकारिक बयान के अनुसार शोधकर्ताओं ने अर्थव्यवस्था में चूक जोखिम को मापने के लिए 2000 से 2020 तक 20 साल के लिए 48 उन्नत और उभरते देशों के पांच साल के सरकारी ऋण चूक अदला-बदली (सीडीएस) व्यवस्था पर विचार किया।

बयान में कहा गया कि वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल से मिले आंकड़ों की केंद्रीय बैंक की स्वर्ण भंडार सूचना से तुलना की गई।

महापात्र ने कहा कि 2018 के बाद से आरबीआई के स्वर्ण भंडार में सामान्य वृद्धि हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Increase in gold reserves will help India's credibility: IIM-A study

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे