प्रोत्साहन कदमों से आर्थिक गतिविधियां बढ़ाने में मिलेगी मदद: सियाम

By भाषा | Updated: November 12, 2020 21:10 IST2020-11-12T21:10:45+5:302020-11-12T21:10:45+5:30

Incentive steps will help increase economic activity: Siam | प्रोत्साहन कदमों से आर्थिक गतिविधियां बढ़ाने में मिलेगी मदद: सियाम

प्रोत्साहन कदमों से आर्थिक गतिविधियां बढ़ाने में मिलेगी मदद: सियाम

नयी दिल्ली, 12 नवंबर वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार के प्रोत्साहन कदमों से कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों को तेज करने में मदद मिलेगी।

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) ने कहा कि अर्थव्यवस्था में

फिर से सतत और तेज सुधार को समर्थन देने के लिए सरकार की सक्रिय भूमिका की तारीफ

की जानी चाहिए।

सियाम के अध्यक्ष केनिची आयुकावा ने एक बयान में कहा, ‘‘वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को प्रोत्साहन कदमों की घोषणा की। इसमें रोजगार निर्माण और ऋण गारंटी के लिए विशेष नीतिगत हस्तक्षेप है। ये कई प्रमुख क्षेत्रों में दबाव को कम करने और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में भी अहम होंगे।’’

आयुकावा ने वाहन उद्योग की परियोजनाओं समेत निर्यात परियोजना के लिए निर्यात-आयात बैंक को अतिरिक्त ऋण सुविधा उपलब्ध कराने और अवसंरचना निर्माण पर लगातार ध्यान देने के लिए सरकार का धन्यवाद दिया। इससे वाहन क्षेत्र पर सकारात्मक असर पड़ने की उम्मीद है।

वित्त मंत्री ने बृहस्पतिवार को चुनिंदा आवास बिक्री पर कर राहत, छोटे कारोबारों के लिए ऋण गारंटी कार्यक्रम और नए रोजगार निर्माण पर प्रोत्साहन जैसे आर्थिक प्रोत्साहन कदमों की घोषणा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Incentive steps will help increase economic activity: Siam

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे