चालू वित्त वर्ष में अबतक करदाताओं को 1.81 लाख करोड़ रुपये लौटाये गये
By भाषा | Updated: January 27, 2021 20:03 IST2021-01-27T20:03:43+5:302021-01-27T20:03:43+5:30

चालू वित्त वर्ष में अबतक करदाताओं को 1.81 लाख करोड़ रुपये लौटाये गये
नयी दिल्ली, 27 जनवरी आयकर विभाग ने बुधवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष में अबतक 1.74 करोड़ से ज्यादा करदाताओं को 1.81 लाख करोड़ रुपये वापस किये गये हैं।
इसमें से व्यक्तिगत आयकर मद में 1.71 करोड़ करदाताओं को 62,231 करोड़ रुपये और कंपनी कर के मामले में 2.12 लाख करदाताओं को विभाग ने 1.19 लाख करोड़ रुपये लौटाये।
विभाग ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘सीबीडीटी ने एक अप्रैल, 2020 से 25 जनवरी, 2021 के बीच 1.74 लाख से अधिक करदाताओं को 1,81,336 करोड़ रुपये वापस किये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।