जनवरी-सितंबर में कार्यालय स्थलों की मांग चार प्रतिशत घटकर 2.5 करोड़ वर्ग फुट

By भाषा | Updated: November 9, 2021 20:53 IST2021-11-09T20:53:36+5:302021-11-09T20:53:36+5:30

In January-September, the demand for office spaces fell by four percent to 25 million sq. ft. | जनवरी-सितंबर में कार्यालय स्थलों की मांग चार प्रतिशत घटकर 2.5 करोड़ वर्ग फुट

जनवरी-सितंबर में कार्यालय स्थलों की मांग चार प्रतिशत घटकर 2.5 करोड़ वर्ग फुट

नयी दिल्ली, नौ नवंबर कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर का असर कार्यालय स्थलों की मांग पर भी पड़ा है। लीज या पट्टे पर कार्यालय स्थलों की मांग इस साल जनवरी से सितंबर के दौरान चार प्रतिशत घटकर 2.5 करोड़ वर्ग फुट रह गई।

सलाहकार फर्म सीबीआरई ने कैलेंडर वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही पर केंद्रित अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। इसके मुताबिक, साल के पहले नौ महीनों में कुल 2.5 करोड़ वर्ग फुट क्षेत्र को पट्टे पर दिया गया जो वर्ष 2020 की समान अवधि से चार फीसदी कम है।

हालांकि, जुलाई-सितंबर की अवधि में कुल 1.35 करोड़ वर्ग फुट क्षेत्र दफ्तरों के लिए पट्टे पर दिया गया जो अप्रैल-जून तिमाही की तुलना में 140 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2021 की पहली तीन तिमाहियों में कार्यालय स्थल की आपूर्ति करीब 3.43 करोड़ वर्ग फुट बढ़ी है।

सीबीआरई के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (भारत, दक्षिण-पूर्व एशिया, पश्चिम एशिया एवं अफ्रीका) अंशुमान मैगजीन ने कहा कि भारतीय रियल एस्टेट बाजार पिछले साल में लचीला साबित हुआ है और इसका समग्र परिदृश्य सकारात्मक बना हुआ है।

उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक दफ्तर को पट्टे पर देने का कारोबार पिछले साल की तुलना में थोड़ा बेहतर रहने का अनुमान है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In January-September, the demand for office spaces fell by four percent to 25 million sq. ft.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे