विदेशी बाजारों में तेजी के बीच स्थानीय तेल तिलहन कीमतों में सुधार

By भाषा | Updated: May 6, 2021 20:52 IST2021-05-06T20:52:53+5:302021-05-06T20:52:53+5:30

Improvement in local oil oilseed prices amid rise in overseas markets | विदेशी बाजारों में तेजी के बीच स्थानीय तेल तिलहन कीमतों में सुधार

विदेशी बाजारों में तेजी के बीच स्थानीय तेल तिलहन कीमतों में सुधार

नयी दिल्ली, छह मई विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बीच स्थानीय और निर्यात मांग बढ़ने के कारण दिल्ली तेल तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को सरसों, सोयाबीन तेल तिलहन, बिनौला, सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में सुधार दर्ज हुआ तथा बाकी तेलों के भाव लगभग पूर्वस्तर पर ही बंद हुए।

तेल कारोबार के विशेषज्ञों के अनुसार, मलेशिया एक्सचेंज में चार प्रतिशत और शिकागो एक्सचेंज में लगभग एक प्रतिशत की तेजी थी। इस तेजी का अनुकूल असर देश के तेल तिलहन कीमतों पर हुआ।

उन्होंने कहा कि आयातित तेलों के मुकाबले सस्ता तथा मिलावटमुक्त होने की वजह से सरसों तेल की जबर्दस्त मांग है। खपत की मौजूदा रफ्तार बनी रही और सरसों से रिफाइंड बनाने का काम जारी रहा तो अगले कुछ महीनों में सरसों की भारी कमी होगी। उन्होंने कहा कि सरकार को सरसों के रिफाइंड बनाने पर रोक लगानी चाहिये। उन्होंने कहा कि आगरा की सलोनी मंडी में सरसों के खरीद भाव 7,600 रुपये से बढ़कर 7,900 रुपये प्रति क्विन्टल हो गया है।

सूत्रों ने कहा कि देश में सोयाबीन दाना (तिलहन) की स्थानीय मांग के अलावा सोयाबीन के तेल रहित खल (डीओसी) की भारी निर्यात मांग है। दूसरी ओर मंडियों में सोयाबीन की आवक काफी कम है तथा तेल मिलों और व्यापारियों के पास इसका स्टॉक खत्म है। महाराष्ट्र के लातूर में सोयाबीन दाना की जो आवक 7-8 हजार बोरी की थी वह घटकर 3-4 हजार बोरी रह गई है। डीओसी की भारी निर्यात मांग को देखते हुए सोयाबीन तेल तिलहनों के भाव लाभ दर्शाते बंद हुए।

मलेशिया एक्सचेंज में पर्याप्त तेजी के बीच सीपीओ और पामोलीन दिल्ली एवं कांडला की कीमतें क्रमश: 10 रुपये, 50 रुपये और 50 रुपये के सुधार के साथ बंद हुए।

सामान्य कारोबार के बीच मूंगफली तेल तिलहनों के भाव भी पूर्वस्तर पर बने रहे जबकि स्थानीय मांग की वजह से बिनौला तेल में भी सुधार आया।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 7,185 - 7,235 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 6,385 - 6,430 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 15,600 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,495 - 2,555 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 14,750 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,350 -2,400 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,450 - 2,550 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 16,000 - 18,500 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 15,700 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 15,400 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 14,300 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 12,410 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,700 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 14,350 रुपये।

पामोलिन एक्स- कांडला- 13,300 (बिना जीएसटी के)

सोयाबीन दाना 7,750 - 7,800 रुपये: सोयाबीन लूज 7,600 - 7,650 रुपये

मक्का खल 3,800 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Improvement in local oil oilseed prices amid rise in overseas markets

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे