एनआईआरएफ रैंकिंग में आईआईएफटी एक पायदान चढ़कर 25वें स्थान पर

By भाषा | Updated: September 12, 2021 16:02 IST2021-09-12T16:02:18+5:302021-09-12T16:02:18+5:30

IIFT jumps one place to 25th in NIRF rankings | एनआईआरएफ रैंकिंग में आईआईएफटी एक पायदान चढ़कर 25वें स्थान पर

एनआईआरएफ रैंकिंग में आईआईएफटी एक पायदान चढ़कर 25वें स्थान पर

नयी दिल्ली 12 सितंबर एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 में वाणिज्य मंत्रालय का भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (आईआईएफटी) प्रबंधन श्रेणी के तहत एक स्थान चढ़कर 25वें स्थान पर पहुंच गया है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हाल ही में राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग रूपरेखा (एनआईआरएफ) के तहत रैंकिंग जारी की थी।

इससे पिछले वर्ष की रैंकिंग में आईआईएफटी पांच पायदान की छलांग के साथ 26वें स्थान पर पहुंच गया था। वर्ष 2019 में संस्थान की रैंकिंग 31 थी तथा 2018 में वह 23वें, 2017 में 30वें और वर्ष 2016 में 81वें स्थान पर था।

संस्थानों में प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से देश में उच्च शिक्षण संस्थानों को रैंकिंग देने के लिए एनआईआरएफ को 2015 में शुरू किया गया था।

रैंकिंग में सुधार को लेकर आईआईएफटी के निदेशक मनोज पंत ने कहा कि संस्थान ने रैंकिंग में सुधार के लिए कई उपाय किए हैं और इससे अगले साल स्थिति में और सुधार करने में मदद मिलेगी।

पंत ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मेरा मानना ​​है कि 25वीं रैंकिंग हमारे साथ न्याय नहीं करती। हम पाठ्यक्रम के अनुसार आगे बढ़ रहे हैं और अनुसंधान एवं प्रकाशनों पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।’’

वही आईआईएफटी के डीन राकेश मोहन जोशी ने कहा कि रैंकिंग में सुधार के लिए संस्थान द्वारा उठाए गए कदमों में विपणन और सोशल मीडिया प्रचार पर अधिक ध्यान देना शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IIFT jumps one place to 25th in NIRF rankings

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे