नयी दिल्ली, 10 नवंबर टाटा समूह की कंपनी ‘इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) ने मंगलवार को ‘दि कनाट होटल’ को जनता के लिये खोलने की घोषणा की है। कंपनी ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है।
नई दिल्ली पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने जून 2018 में इस होटल की ई- नीलामी की थी। इस नीलामी में टाटा समूह की कंपनी ने होटल के 33 वर्ष के लाइसेंसिंग अधिकार हासिल किये थे। टाटा समूह का यह होटल उसके सेलेक्वसन ब्रांड के तहत है।
इस होटल में 104 कमरे हैं। होटल की पूरी तरह से मरम्मत की गई है। कंपनी ने कहा है कि होटल की मरम्मत में 80 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं।
आईएचसीएल के प्रबंध निदेशक और सीईओ पुनीत छटवाल ने कहा, ‘‘कंपनी के सेलेक्वसन पोर्टफोलियो के मुकुट में दि कनाट सबसे नया नगीना जड़ा गया है। काफी सोच विचार के बाद इसका मरम्मत कार्यकिया गया है। यह होटल शहर की संस्कृति और सामाजिक परिवेश को दर्शाता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।