आईडीएफसी फर्स्ट बैंक को पहली तिमाही में 630 करोड़ रुपये का घाटा
By भाषा | Updated: July 31, 2021 18:52 IST2021-07-31T18:52:54+5:302021-07-31T18:52:54+5:30

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक को पहली तिमाही में 630 करोड़ रुपये का घाटा
नयी दिल्ली, 31 जुलाई निजी क्षेत्र के आईडीएफसी फर्स्ट बैंक को चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में 630 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। बैंक ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर की वजह से प्रावधान के चलते उसे यह घाटा हुआ।
एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक ने 93.55 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था और मार्च 2021 में समाप्त हुई पिछली तिमाही में 127.81 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।
बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा, "वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में 630 करोड़ रुपये के शुद्ध घाटे की वजह कोविड-19 की दूसरी लहर को देखते हुए किए गए विवेकपूर्ण प्रावधान हैं। कोविड-19 प्रावधान प़ूल की राशि तिमाही के दौरान 375 करोड़ रुपये से बढ़कर 725 करोड़ रुपये हो गयी।"
बयान में कहा गया है कि बैंक को उम्मीद हे कि इस बकाया का उचित अनुपात की वह समय के साथ वसूली कर लेगा।
बैंक ने कहा कि पहली तिमाही में उसकी कुल आय सालाना आधार पर 36 प्रतिशत बढ़कर 3,034 करोड़ रुपये हो गई। कुल आय में बढ़ोतरी शुद्ध ब्याज आय और शुल्क आय में वृद्धि से हुई। पिछले साल इसी अवधि के दौरान उसकी कुल आय 2,229 करोड़ रुपये थी।
वहीं सालाना आधार पर बैंक की शुद्ध ब्याज आय 25 प्रतिशत बढ़कर 2,185 करोड़ रुपये हो गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।