आईडीएफसी बैंक को तीसरी तिमाही में 130 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
By भाषा | Updated: January 30, 2021 22:00 IST2021-01-30T22:00:58+5:302021-01-30T22:00:58+5:30

आईडीएफसी बैंक को तीसरी तिमाही में 130 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
नयी दिल्ली, 30 जनवरी आईडीएफसी फर्स्ट बैंक को 31 दिसंबर 2020 को समाप्त तीसरी तिमाही में 130 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। बैंक ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।
यह बैंक हाल ही में आईडीएफसी बैंक और कैपिटल फर्स्ट के विलय के बाद अस्तित्व में आया है।
बैंक को 2019-20 की दिसंबर तिमाही में 1,639 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 4,679.14 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,711.72 करोड़ रुपये हो गयी।
बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता में इस दौरान सुधार हुआ। उसकी सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) साल भर पहले के 2.83 प्रतिशत से कम होकर 1.33 प्रतिशत पर आ गयी।
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के सीईओ वी वैद्यनाथन ने कहा कि जुलाई 2020 से हर महीने कलेक्शन में जोरदार सुधार हो रहा है और यह कोविड पूर्व स्तर के 98 प्रतिशत तक पहुंच चुका है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।