आईडीबीआई बैंक को तीसरी तिमाही में 378 करोड़ रुपये का मुनाफा

By भाषा | Updated: January 28, 2021 18:18 IST2021-01-28T18:18:11+5:302021-01-28T18:18:11+5:30

IDBI Bank profits to Rs 378 crore in Q3 | आईडीबीआई बैंक को तीसरी तिमाही में 378 करोड़ रुपये का मुनाफा

आईडीबीआई बैंक को तीसरी तिमाही में 378 करोड़ रुपये का मुनाफा

नयी दिल्ली, 28 जनवरी आईडीबीआई बैंक ने गुरुवार बताया कि चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में उसने 378 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है।

बैंक को बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में 5,763 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

आईडीबीआई बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय घटकर 5,932.25 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 6,215.60 करोड़ रुपये थी।

बैंक ने कहा कि इस तिमाही में उसकी ब्याज आय 4,563.98 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 4,937.24 करोड़ रुपये थी। हालांकि, उसकी शुद्ध ब्याज आय 18 प्रतिशत बढ़कर 1,810 करोड़ रुपये हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IDBI Bank profits to Rs 378 crore in Q3

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे