इक्रा का 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 7.8 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान

By भाषा | Updated: December 17, 2020 20:11 IST2020-12-17T20:11:44+5:302020-12-17T20:11:44+5:30

ICRA forecasts 7.8% decline in Indian economy in 2020-21 | इक्रा का 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 7.8 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान

इक्रा का 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 7.8 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान

मुंबई, 17 दिसंबर घरेलू रेटिंग एजेंसी इक्रा रेटिंग्स का अनुमान है कि देश की अर्थव्यवस्था में तकनीकी मंदी चालू वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में समाप्त हो जाएगी। इक्रा ने चालू वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 7.8 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान लगाया है।

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में भारतीय अर्थव्यवस्था में 7.5 प्रतिशत की गिरावट आई है। पहली अप्रैल-जून की तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 23.9 प्रतिशत की गिरावट आई थी।

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि कृषि क्षेत्र के स्थिर प्रदर्शन तथा सेवा क्षेत्र के संपर्क से जुड़े हिस्से में धीमे सुधार से चालू वित्त वर्ष की तीसरी अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था में एक प्रतिशत की गिरावट आएगी।

इक्रा की प्रमुख अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि रबी सत्र के लिए बेहतर खरीद तथा अनुकूल परिदृश्य के साथ कोविड-19 टीके को लेकर अच्छी खबरों से चौथी जनवरी-मार्च की तिमाही में मांग मजबूत होगी और आर्थिक गतिविधियां सुधरेंगी।

नायर ने एक रिपोर्ट में कहा, ‘‘देश की अर्थव्यवस्था में तकनीकी मंदी चौथी तिमाही में समाप्त हो जाएगी। चौथी तिमाही में वास्तविक सुधार तथा निचले आधार प्रभाव की वजह से अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 1.3 प्रतिशत रहेगी। इससे चालू वित्त वर्ष में जीडीपी में 7.8 प्रतिशत की गिरावट आने का अनुमान है।’’

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े जारी किए जाने के बाद रेटिंग एजेंसी ने चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था में सात से नौ प्रतिशत की गिरावट का अनुमान लगाया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ICRA forecasts 7.8% decline in Indian economy in 2020-21

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे