आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 47 प्रतिशत बढ़कर 445 करोड़ रुपये
By भाषा | Updated: October 19, 2021 21:50 IST2021-10-19T21:50:57+5:302021-10-19T21:50:57+5:30

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 47 प्रतिशत बढ़कर 445 करोड़ रुपये
मुंबई, 19 अक्टूबर आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का शुद्ध लाभ सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 47 प्रतिशत बढ़कर 445 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 303 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 23,188 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले समान अवधि में 16,715 करोड़ रुपये थी।
जून तिमाही में निजी क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी को 500 करोड़ रुपये के कोविड-19 के दावों की वजह से शुद्ध रूप से 186 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी एन एस कन्नन ने कहा कि तिमाही के दौरान हमारा शुद्ध लाभ 445 करोड़ रुपये रहा है, जो एक साल पहले की तुलना में 47 प्रतिशत की वृद्धि है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।