ICICI बैंक बढ़ा रही है नेटवर्क, खोलेगी 450 नई ब्रांच

By भाषा | Published: September 24, 2019 06:44 AM2019-09-24T06:44:38+5:302019-09-24T06:44:38+5:30

कार्यकारी निदेशक ने बताया कि आईसीआईसीआई बैंक मार्च 2020 तक अपने नेटवर्क को 5,300 शाखाओं तक ले जाएगा। इसके लिए 450 शाखाएं खोलनी जा रही ऊै। इनमें लगभग 3,500 कर्मिचारी रेखे जाएंगे।

ICICI Bank to add 450 new branches this fiscal, expand retail network | ICICI बैंक बढ़ा रही है नेटवर्क, खोलेगी 450 नई ब्रांच

प्रतीकात्मक फोटो

जमीन-जायदाद बाजर में मंदी और किराए में नरमी का फायदा उठाते हुए आईसीआईसीआई बैंक अपनी शाखाओं के विस्तार में लगी है अपने शाखा नेटवर्क में 10 प्रतिशत की वृद्धि करने जा रही है। बैंक के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। कार्यकारी निदेशक अनूप बागची के अनुसार, शाखा विस्तार की योजना, चालू मंदी के दौर से बहुत प्रभावित नहीं हुई है।

बैंक के लिए अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए पर्याप्त गुंजाइश नजर आती है। नोटबंदी, वस्तु एवं सेवा कर और नियमों को कठोर करने जैसे फैसलों से रियल्टी क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। यह बात बगैर बिके फ्लैटों की बढ़ती संख्या और घटते किराये के रूप में दिखती है।

बागची ने बताया कि आईसीआईसीआई बैंक मार्च 2020 तक अपने नेटवर्क को 5,300 शाखाओं तक ले जाएगा। इसके लिए 450 शाखाएं खोलनी जा रही है। इनमें लगभग 3,500 कर्मचारी रखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि जमीन जायदाद में मंदी के कारण नयी शाखाओं के लिए किराए की लागत को कम रखने करने में मदद मिली है।

उन्होंने दावा किया, ‘‘हमारे पास दोहरे अंकों में बाजार हिस्सेदारी है और इसे बढ़ाने के लिए ध्यान केंद्रित किया गया है। मांग में कोई मंदी नहीं है और हमें कोई निराशा नजर नहीं आ रहा जैसा कि रिपोर्ट किया जा रहा है।’’

Web Title: ICICI Bank to add 450 new branches this fiscal, expand retail network

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे