आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 11 प्रतिशत उछला

By भाषा | Updated: October 25, 2021 19:01 IST2021-10-25T19:01:41+5:302021-10-25T19:01:41+5:30

ICICI Bank stock jumps 11 percent | आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 11 प्रतिशत उछला

आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 11 प्रतिशत उछला

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर बेहतर तिमाही परिणाम से निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में सोमवार को 11 प्रतिशत का उछाल आया। चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में एकल आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ 5,511 करोड़ रुपये रहा। यह किसी भी तिमाही के मुकाबले अबतक का सर्वाधिक लाभ है।

बीएसई में बैंक का शेयर 10.80 प्रतिशत उछलकर 841.05 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 13.25 प्रतिशत चढ़कर रिकॉर्ड 859.70 रुपये तक गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में बैंक का शेयर 11.51 प्रतिशत बढ़कर 846.85 रुपये पर बंद हुआ।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन बीएसई में 56,959.85 करोड़ रुपये बढ़कर 5,83,350.85 रुपये पर पहुंच गया।

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में आईसीआईसीआई बैंक रहा।

बैंक ने शनिवार को वित्तीय परिणाम की घोषणा की थी। चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में एकल आधार पर यह 5,511 करोड़ रुपये रहा। फंसे कर्ज में कमी के साथ विभिन्न खंडों में कर्ज में वृद्धि से बैंक का लाभ बढ़ा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ICICI Bank stock jumps 11 percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे