हुंदै ने नयी आई-20 प्रीमियम हैचबैक का निर्यात शुरू किया
By भाषा | Updated: January 4, 2021 19:30 IST2021-01-04T19:30:11+5:302021-01-04T19:30:11+5:30

हुंदै ने नयी आई-20 प्रीमियम हैचबैक का निर्यात शुरू किया
नयी दिल्ली, चार जनवरी हुंदै मोटर इंडिया लि. (एचएमआईएल) ने अपनी पूरी तरह नयी आई20 प्रीमियम हैचबैक का निर्यात शुरू कर दिया है। कंपनी ‘आत्मनिर्भर भारत’ के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत कर रही है।
कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि नयी आई20 की पहली 180 कारों की खेप को दक्षिण अफ्रीका, चिली और पेरू भेजा जा रहा है।
कंपनी ने पिछले साल नवंबर में भारत में चौथी पीढ़ी के आई20 मॉडल की घोषणा की थी। इसकी शोरूम कीमत 6.79 लाख से 11.17 लाख रुपये है।
आई20 को 2007 में पेश किया गया था। यह मॉडल वैश्विक बाजार में काफी लोकप्रिय है। कंपनी ने नवंबर, 2020 तक इसकी 5.16 लाख इकाइयों का निर्यात किया था।
एचएमआईएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एस एस किम ने कहा, ‘‘नयी आई20 के वैश्विक बाजारों को निर्यात के साथ हमने ‘मेक इन इंडिया’ के प्रति प्रतिबद्धता पूरी की है। पहले ही हम आई20 की 5.16 लाख इकाइयों का निर्यात कर चुके हैं। यह वैश्विक बाजारों में लोकप्रिय ब्रांड है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।