हुंडई यात्री वाहनों के निर्यात में पहले स्थान पर, 2020-21 में 1,04,342 वाहन विदेश भेजे

By भाषा | Published: April 16, 2021 07:09 PM2021-04-16T19:09:34+5:302021-04-16T19:09:34+5:30

Hyundai ranks first in passenger vehicle exports, sending 1,04,342 vehicles overseas in 2020-21 | हुंडई यात्री वाहनों के निर्यात में पहले स्थान पर, 2020-21 में 1,04,342 वाहन विदेश भेजे

हुंडई यात्री वाहनों के निर्यात में पहले स्थान पर, 2020-21 में 1,04,342 वाहन विदेश भेजे

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल हुंडई मोटर इंडिया पिछले साल भारत से यात्री वाहनों का निर्यात करने के मामले में पहले स्थान पर रही। कंपनी ने 2020-21 में कुल 1,04,342 यात्री वाहन विभिन्न देशों को भेजे।

कंपनी के निर्यात बाजार में मैक्सिको, सऊदी अरब और दक्षिण अफ्रीका जैसे प्रमुख बाजार शामिल है। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इस दौरान उसने नेपाल और चीली में भी वाहन बेचे।

कंपनी का कहना है कि कोराना वायरस महामारी, आयात पर रोक, आपूर्ति की कड़ियों में व्यवधान और अन्य चुनौतियों के बावजूद उसने अपने ग्राहकों की संतुष्टि के लिए परिचालन की श्रेष्ठता बनाए रखी।

हुंडई मोटर्स इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य अधिशासी अधिकारी एसएस किम ने कहा, ‘ वर्ष 2020-21 में निर्यात का 1,04 342 वाहनों का आंकड़ा हमारे अदम्य उत्साह का सबूत है।’ उन्होंने कहा कि यह हुंडई के लिए भारत से विश्व स्तरीय कारें प्रस्तुत करने की यात्रा में गौरव की बात है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hyundai ranks first in passenger vehicle exports, sending 1,04,342 vehicles overseas in 2020-21

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे