सेंसेक्स में भारी गिरावट से निवेशकों की 2.57 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डूबी

By भाषा | Updated: October 6, 2021 18:58 IST2021-10-06T18:58:34+5:302021-10-06T18:58:34+5:30

Huge fall in Sensex drowned investors' capital of Rs 2.57 lakh crore | सेंसेक्स में भारी गिरावट से निवेशकों की 2.57 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डूबी

सेंसेक्स में भारी गिरावट से निवेशकों की 2.57 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डूबी

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर वैश्विक बाजारों में भारी बिकवाली के बीच बुधवार को सेंसेक्स 555 अंक टूट गया। इससे निवेशकों की 2,57,785.17 करोड़ रुपये की पूंजी डूब गई।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 555.15 अंक या 0.93 प्रतिशत के नुकसान से 59,189.73 अंक पर आ गया। इससे पिछले दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स चढ़ा था। दिन में कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 665.02 अंक के नुकसान से 59,079.86 अंक पर आ गया था।

इससे बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,57,785.17 करोड़ रुपये घटकर 2,62,20,547.05 करोड़ रुपये रह गया।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘‘भारतीय बाजार सकारात्मक रुख के साथ खुले लेकिन कमजोर वैश्विक रुख की वजह से बाद में ये नुकसान के साथ बंद हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Huge fall in Sensex drowned investors' capital of Rs 2.57 lakh crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे