नयी दिल्ली, 12 नवंबर आवास एवं शहरी विकास निगम लिमिटेड (हुडको) का एकीकृत शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 37 प्रतिशत कम होकर 457.25 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि साल भर पहले की समान तिमाही में उसे 725.78 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
इस दौरान कंपनी की कुल आय साल भर पहले के 2,053.79 करोड़ रुपये से कम होकर 1,865.50 करोड़ रुपये पर आ गयी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।