एचएसबीसी बैंक ने आवास ऋण पर ब्याज दरों को घटाकर 6.45 प्रतिशत किया

By भाषा | Updated: October 1, 2021 23:52 IST2021-10-01T23:52:36+5:302021-10-01T23:52:36+5:30

HSBC Bank cuts interest rates on home loans to 6.45 percent | एचएसबीसी बैंक ने आवास ऋण पर ब्याज दरों को घटाकर 6.45 प्रतिशत किया

एचएसबीसी बैंक ने आवास ऋण पर ब्याज दरों को घटाकर 6.45 प्रतिशत किया

मुंबई एक अक्टूबर निजी क्षेत्र के एचएसबीसी बैंक ने शुक्रवार को आवास ऋण पर अपनी ब्याज दर को 0.10 प्रतिशत घटाकर 6.45 प्रतिशत कर दिया। यह पेशकश दूसरे बैंक आवास ऋण के हस्तांतरण के लिए है। यह बैंक उद्योग में सबसे कम ब्याज दरों में से एक है।

वही नए ऋण के लिए एचएसबीसी बैंक 6.70 प्रतिशत की दर से आवास ऋण की पेशकश कर रहा है। यह दर सार्वजनिक क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया और एचडीएफसी बैंक द्वारा दी जा रही पेशकश के बराबर है।

यस बैंक ने भी आवास ऋण पर अपनी दरों को घटाकर इसी स्तर पर कर दिया है।

पिछले महीने कोटक महिंद्रा बैंक ने आवास ऋण पर अपनी ब्याज दरों में कटौती करते हुए इसे 6.50 प्रतिशत से शुरू करने की घोषणा की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: HSBC Bank cuts interest rates on home loans to 6.45 percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे