एचआरएडब्ल्यूआई का महाराष्ट्र सरकार से रेस्तरांओं को अतिरिक्त दो घंटे खोलने की अनुमति देने का आग्रह
By भाषा | Updated: December 18, 2020 21:52 IST2020-12-18T21:52:02+5:302020-12-18T21:52:02+5:30

एचआरएडब्ल्यूआई का महाराष्ट्र सरकार से रेस्तरांओं को अतिरिक्त दो घंटे खोलने की अनुमति देने का आग्रह
मुंबई, 18 दिसंबर होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया (एचआरएडब्ल्यूआई) ने महाराष्ट्र सरकार से रेस्तरां इत्यादि को अतिरिक्त दो घंटे खोलने की अनुमति देने का शुक्रवार को आग्रह किया।
राज्य सरकार को लिखे पत्र में एचआरएडब्ल्यूआई ने रेस्तरां इत्यादि को मौजूदा रात साढ़े 11 बजे बंद करने के समय में दो घंटे की राहत और देने का आग्रह किया। संगठन का कहना है कि इससे 50 से 75 करोड़ रुपये प्रति दिन अतिरिक्त की आय पैदा हो सकती है।
संगठन ने कहा कि छुट्टियों का मौसम शुरू होने वाला है। ऐसे में दुनियाभर में होटल और रेस्तरां को साल की बची अवधि में अच्छे से आय करने की उम्मीद है।
लॉकडाउन से पहले रेस्तरां इंत्यादि को रात डेढ़ बजे तक खुलने की अनुमति थी।
पत्र में एचआरएडब्ल्यूआई ने सरकार से रेस्तरां में पूरी क्षमता के साथ बैठकर खाने की अनुमति देने के लिए भी कहा।
एचआरएडब्ल्यूआई के अध्यक्ष शेरी भाटिया ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने महामारी को फैलने से रोकने के सबसे अच्छे कदम उठाए हैं। हमें खुशी है कि सरकार ने उद्योग को खोले रखने की उम्मीद दी है लेकिन हम आठ महीने का कारोबार खो चुके हैं। नए साल के जश्न तक यह बहुत छोटी सी अवधि है और आतिथ्य क्षेत्र को इससे कमाने की उम्मीद है। इसलिए हमारी राज्य सरकार से गुजारिश है कि रेस्तरां इत्यादि को उनके मूल समय तक खुलने की अनुमति दी जाए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।