एचपी ने भारत में लैपटॉप, डेस्कटॉप का विनिर्माण शुरू किया

By भाषा | Updated: December 22, 2021 19:56 IST2021-12-22T19:56:51+5:302021-12-22T19:56:51+5:30

HP starts manufacturing laptops, desktops in India | एचपी ने भारत में लैपटॉप, डेस्कटॉप का विनिर्माण शुरू किया

एचपी ने भारत में लैपटॉप, डेस्कटॉप का विनिर्माण शुरू किया

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी एचपी ने भारत में कंप्यूटर से जुड़े अपने उत्पादों समेत लैपटॉप का विनिर्माण शुरू कर दिया है।

एचपी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि केंद्र सरकार की भारत में उत्पादन पहल को समर्थन देते हुए कंपनी ने भारत में लैपटॉप, डेस्कटॉप टावर और छोटे डेस्कटॉप के कई मॉडलों का विनिर्माण शुरू कर दिया है।

कंपनी ने बताया कि इन उत्पादों का निर्माण तमिलनाडु में चेन्नई के पास श्रीपेरंबदूर में स्थित फ्लेक्स कारखाने में किया जा रहा है। इनमें से कुछ उत्पाद सरकार के सार्वजनिक खरीद आदेश के तहत योग्य हैं और ये सरकारी ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) पोर्टल पर उपलब्ध होंगे।

एचपी इंडिया मार्केट के प्रबंध निदेशक केतन पटेल ने कहा, "कंपनी ने देश में अपना परिचालन शुरू करने के बाद से भारत के साथ भागीदारी बढ़ायी है। हमने लाखों नागरिकों के जीवन को सशक्त बनाने के उनके मिशन में भारत सरकार और राज्य सरकारों के साथ काम किया है।"

एचपी ने अगस्त 2020 से व्यवसायिक डेस्कटॉप विनिर्माण के लिए फ्लेक्स के साथ भागीदारी की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: HP starts manufacturing laptops, desktops in India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे