एचपी एडहेसिव्स का शेयर पहले दिन 22 प्रतिशत चढ़ा

By भाषा | Updated: December 27, 2021 18:43 IST2021-12-27T18:43:06+5:302021-12-27T18:43:06+5:30

HP Adhesives stock up 22 per cent on day one | एचपी एडहेसिव्स का शेयर पहले दिन 22 प्रतिशत चढ़ा

एचपी एडहेसिव्स का शेयर पहले दिन 22 प्रतिशत चढ़ा

नयी दिल्ली, 27 दिसंबर एचपी एडहेसिव्स का शेयर सोमवार को कारोबार के पहले दिन अपने निर्गम मूल्य पर 22 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। कंपनी का शेयर सुबह 274 रुपये के निर्गम मूल्य पर 16 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुआ।

बीएसई पर शेयर निर्गम मूल्य के मुकाबले 16.42 फीसदी की बढ़त के साथ 319 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 22.24 प्रतिशत बढ़कर 334.95 रुपये पर पहुंच गया। अंत में यह 22.24 प्रतिशत के लाभ के साथ 334.95 रुपये पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में एचपी एडहेसिव्स का शेयर 14.96 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए 315 रुपये पर खुला। अंत में यह 20.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 330.75 रुपये पर बंद हुआ।

एचपी एडहेसिव्स के आईपीओ को इस महीने 20.96 गुना अभिदान मिला था। कंपनी के 45,97,200 शेयरों के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 262 से 274 रुपये प्रति शेयर रखा गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: HP Adhesives stock up 22 per cent on day one

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे