नयी दिल्ली, दो दिसंबर जापानी वाहन विनिर्माता होंडा मोटर कंपनी ने करीब 135 करोड़ रुपये के निवेश से भारत में बैटरी बदलने की सेवा देने वाली एक अनुषंगी इकाई शुरू की है।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के गठन की जानकारी दी। यह इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी पर उनकी बैटरी बदलने की सेवा मुहैया कराएगी।
इलेक्ट्रिक वाहनों को एक अंतराल के बाद चार्ज करना पड़ता है या फिर उनकी बैटरी बदलनी होगी। होंडा की नई इकाई इलेक्ट्रिक वाहनों की इसी समस्या के लिए समाधान लेकर आएगी।
वर्ष 2022 की पहली छमाही से कंपनी बेंगलूरु में बैटरी से चलने वाले ऑटो रिक्शा के लिए यह सेवा देनी शुरू कर देगी। इसका विस्तार चरणबद्ध ढंग से अन्य शहरों में भी करने की योजना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।