होंडा कार्स इंडिया की सितंबर में घरेलू बिक्री 34 प्रतिशत घटी

By भाषा | Updated: October 1, 2021 21:07 IST2021-10-01T21:07:35+5:302021-10-01T21:07:35+5:30

Honda Cars India domestic sales down 34 per cent in September | होंडा कार्स इंडिया की सितंबर में घरेलू बिक्री 34 प्रतिशत घटी

होंडा कार्स इंडिया की सितंबर में घरेलू बिक्री 34 प्रतिशत घटी

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने शुक्रवार को कहा कि सितंबर में उसकी बिक्री सालाना आधार पर 33.66 प्रतिशत घटकर 6,765 इकाई रही।

एचसीआईएल ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने सितंबर 2020 के दौरान घरेलू बाजार में 10,199 इकाइयां बेची थीं।

बयान में कहा गया कि सितंबर 2020 में 170 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने निर्यात 2,964 इकाई रहा।

होंडा कार्स इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निदेशक (विपणन और बिक्री) राजेश गोयल ने कहा, ‘‘मांग बढ़ने के साथ बाजार में तेजी है। हालांकि, चिप की कमी सहित आपूर्ति श्रृंखला बाधाएं, उद्योग के लिए अभी एक बड़ी चुनौती रही हैं, जिसने पिछले महीने के दौरान हमारे उत्पादन की मात्रा को प्रभावित किया।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी आने वाले महीनों में इस कमी को दूर करने के हर संभव प्रयासों के जरिये अपने उत्पादन में सुधार जारी रखेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Honda Cars India domestic sales down 34 per cent in September

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे