मुंबई महानगरपालिका क्षेत्र में अगस्त में घरों का पंजीकरण 2.5 गुना बढ़कर 6,784 इकाई हुआ

By भाषा | Published: August 31, 2021 08:14 PM2021-08-31T20:14:02+5:302021-08-31T20:14:02+5:30

Home registration in Mumbai Municipal Corporation grew 2.5 times to 6,784 units in August | मुंबई महानगरपालिका क्षेत्र में अगस्त में घरों का पंजीकरण 2.5 गुना बढ़कर 6,784 इकाई हुआ

मुंबई महानगरपालिका क्षेत्र में अगस्त में घरों का पंजीकरण 2.5 गुना बढ़कर 6,784 इकाई हुआ

मुंबई महानगरपालिका क्षेत्र में आवास संपत्तियों का पंजीकरण पिछले साल की तुलना में इस साल अगस्त में दोगुना से अधिक बढ़कर 6,784 इकाई पर पहुंच गया। नाइट फ्रेंक इंडिया ने यह जानकारी दी है। परामर्शदाता कंपनी ने एक बयान में कहा, मुंबई के बीएमसी क्षेत्र (चर्चगेट से दहिसर और कोलाबा से मुलुंड) में अगस्त 2021 में 6,784 इकाइयों का संपत्ति पंजीकरण दर्ज किया गया जो अगस्त 2020 की तुलना में सालाना आधार पर 157 प्रतिशत की वृद्धि है।अगस्त 2021 के लिए पंजीकरण, महामारी से पहले की अवधि, अगस्त 2019 की तुलना में भी 16 प्रतिशत अधिक है। नाइट फ्रेंक ने कहा कि अगस्त 2021 में 6,241 इकाइयों की नई बिक्री का पंजीकरण हुआ जो कि कुल बिक्री का 92 प्रतिशत तक है। नये घरों की बिक्री जुलाई में 53 प्रतिशत उससे पहले जून में 42 प्रतिशत और अप्रैल में सात प्रतिशत रही थी। नाइट फ्रेंक इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा कि महामारी के बाद मुंबई में संपत्तियों की खरीद-फरोख्त एक बार फिर से मजबूती के साथ आगे बढ़ी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Home registration in Mumbai Municipal Corporation grew 2.5 times to 6,784 units in August

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे