एचएमएसआई ने गुजरात संयंत्र में इंजन उत्पादन शुरू किया

By भाषा | Updated: December 14, 2021 16:32 IST2021-12-14T16:32:51+5:302021-12-14T16:32:51+5:30

HMSI resumes engine production at Gujarat plant | एचएमएसआई ने गुजरात संयंत्र में इंजन उत्पादन शुरू किया

एचएमएसआई ने गुजरात संयंत्र में इंजन उत्पादन शुरू किया

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने मंगलवार को कहा कि उसने गुजरात में अपने विट्ठलपुर स्थित विनिर्माण संयंत्र में इंजन निर्माण का कार्य शुरू कर दिया हैं।

अपने 250 सीसी और उससे अधिक क्षमता के दोपहिया वाहनों की जरूरतों को पूरा करने वाली यह इंजन लाइन थाइलैंड, अमेरिका, कनाडा, यूरोप, जापान, ऑस्ट्रेलिया और खाड़ी देशों की मांग को पूरा करने के लिए तैयार है।

एचएमएसआई ने एक बयान में कहा कि इसके पहले साल में कुल 50,000 इंजन इकाइयों का उत्पादन किया जाएगा और बाजार की मांग के अनुसार क्षमता को और बढ़ाया जाएगा।

कंपनी ने 135 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के साथ घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों के लिए मध्यम आकार के मॉडल इंजन पेश करने की योजना बनाई है।

एचएमएसआई के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अत्सुशी ओगाता ने कहा, ‘‘चूंकि विश्वस्तर पर परिवहन की मांग बढ़ी है, होंडा दुनिया भर में अपने निर्यात के विस्तार को तैयार है। भारत में भारत चरण-छह (बीएस-छह) मानदंडों की शुरुआत के साथ हम इस लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर अग्रसर हैं।द्य’’

मौजूदा समय में, एचएमएसआई के चार विनिर्माण संयंत्र मानेसर (हरियाणा), टपूकड़ा (राजस्थान), नरसापुरा (कर्नाटक) और विट्ठलपुर (गुजरात) में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: HMSI resumes engine production at Gujarat plant

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे