एचएमएसआई ने गोल्ड विंग टूर का नया संस्करण पेश किया, कीमत 37.2 लाख रुपये से शुरू
By भाषा | Updated: June 16, 2021 15:01 IST2021-06-16T15:01:18+5:302021-06-16T15:01:18+5:30

एचएमएसआई ने गोल्ड विंग टूर का नया संस्करण पेश किया, कीमत 37.2 लाख रुपये से शुरू
नयी दिल्ली, 16 जून होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने बुधवार को कहा कि उसने देश में अपनी सुपरबाइक गोल्ड विंग टूर का एक नया संस्करण पेश किया है।
बाइक का नया संस्करण जापान में पूरी तरह तैयार होकर भारतीय बाजार में आएगा।
गोल्ड विंग टूर में 1,833 सीसी इंजन है और यह दो संस्करणों - एयरबैग के साथ डुअल क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) और मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध है।
कंपनी ने एक बयान में बताया कि छह स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन संस्करण की गुरुग्राम में शोरूम कीमत 37,20,342 रुपये है, जबकि एयरबैग ट्रिम के साथ सात स्पीड ड्यूअल-क्लच ट्रांसमिशन संस्करण की कीमत 39,16,055 रुपये है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।