एचएमएसआई ने उत्पादन शुरू किया, वितरकों के लिए वित्तीय मदद की घोषणा की
By भाषा | Updated: May 29, 2021 19:48 IST2021-05-29T19:48:25+5:302021-05-29T19:48:25+5:30

एचएमएसआई ने उत्पादन शुरू किया, वितरकों के लिए वित्तीय मदद की घोषणा की
नयी दिल्ली, 29 मई होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया (एचएमएसआई) ने शनिवार को कहा कि उसने भारत में अपने विनिर्माण संयंत्रों में उत्पादन बहाल कर दिया है।
प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी के देश में तीन उत्पादन संयंत्र हैं जिनमें मानेसर (हरियाणा), तापुकारा (राजस्थान) और विथलापुर (गुजरात) के संयंत्र शामिल हैं।
कंपनी ने पूर्ण लॉकडाउन से प्रभावित हुए अपने अधिकृत वितरकों के लिए वित्तीय मदद की भी घोषणा की।
पहल के तहत कंपनी 30 दिन या उससे ज्यादा समय से पूर्ण लॉकडाउन का सामना कर रहे अपने वितरकों की इन्वेंटरी के पूरे ब्याज का खर्च वहन करेगी।
कंपनी के प्रेसीडेंट और सीईओ अत्सुथी ओगाता ने एक बयान में कहा, "हम संबंधित राज्य सरकारों के सभी कोविड-19 अनुपालन एवं लॉकडाउन दिशानिर्देशों का पालन करते हुए धीरे-धीरे उत्पादन का काम बहाल कर रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "हालांकि देश में चीजों के ठीक होने के संकेत दिख रहे हैं, हम स्थिति की करीब से निगरानी करते रहेंगे और अपने सभी हितधारकों की सुरक्षा एवं भलाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आगे बढ़ रहे हैं।"
कंपनी के निदेशक (बिक्री और विपणन) वाई एस गुलेरिया ने वितरक समुदाय को दी जाने वाली मदद को लेकर कहा कि मुश्किल के इस समय में कंपनी अग्र सक्रियता के साथ अपने वितरकों को वित्तीय मदद दे रही है।
गुलेरिया ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कंपनी के 30 दिन या उससे ज्यादा समय से पूर्ण लॉकडाउन का सामना कर रहे अपने वितरकों की इन्वेंटरी के पूरे ब्याज का खर्च वहन करने से उनकी तत्काल भविष्य में कारोबार जारी रखने से जुड़ी चिंताएं कम करने में मदद मिलेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।