हिंडाल्को इंडस्ट्रीज को मार्च तिमाही में 1,928 करोड़ रुपये का लाभ

By भाषा | Updated: May 21, 2021 17:22 IST2021-05-21T17:22:50+5:302021-05-21T17:22:50+5:30

Hindalco Industries gains Rs 1,928 crore in March quarter | हिंडाल्को इंडस्ट्रीज को मार्च तिमाही में 1,928 करोड़ रुपये का लाभ

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज को मार्च तिमाही में 1,928 करोड़ रुपये का लाभ

नयी दिल्ली 21 मई आदित्य बिरला समूह की प्रमुख कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का समेकित लाभ वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही जनवरी-मार्च में करीब तीन गुना उछल कर 1,928 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी की आय में भी 33 प्रतिशत से अधिक का उछाल रहा।

वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में उसे 668 करोड़ रुपये का समेकित लाभ हुआ था।

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को सूचित किया कि 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसकी समेकित आय बढ़कर 40,507 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले की इसी तिमााही में 29,318 करोड़ रुपये रही थी।

उसने कहा, ‘‘कंपनी का समेकित लाभ 189 प्रतिशत बढ़कर 1,928 करोड़ रुपये दर्ज किया गया जो सर्वश्रेष्ठ तिमाही प्रदर्शन है। नोवेलिस और इंडिया एल्युमीनियम कारोबार के मजबूत प्रदर्शन, माल की आधिक बिक्री और बेहतर उत्पाद मिश्रण, सामग्री की कम लागत तथा परिचालन में मजबूती और लागत में बचत से लाभ तीन गुना हुआ।’’

कंपनी ने प्रबंध निदेशक सतीश पाई ने कहा, ‘‘पिछले वर्ष अस्थिरता और अनिश्चितताओं के बावजूद हिंडाल्को ने मजबूत प्रदर्शन किया जो चुनौतियों से निपटने की कंपनी की क्षमता को रेखांकित करता है। चौथी तिमाही के नतीजों ने हमारा लेखा-जोखा और अधिक मजबूत किया है।’’

कंपनी ने कहा कि उसके सकल ऋण में 18,187 करोड़ रुपये की गिरावट आई है और 31 मार्च 2021 तक शुद्ध ऋण 14,883 करोड़ रुपये गिर गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hindalco Industries gains Rs 1,928 crore in March quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे