रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा की मुख्य बातें

By भाषा | Updated: August 6, 2021 12:01 IST2021-08-06T12:01:40+5:302021-08-06T12:01:40+5:30

Highlights of RBI's Monetary Policy Review | रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा की मुख्य बातें

रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा की मुख्य बातें

मुंबई, छह अगस्त भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा की। इसकी मुख्य बातें निम्नलिखित हैं:

* मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने लगातार सातवीं बार प्रमुख नीतिगत दर (रेपो) को 4 प्रतिशत पर बरकरार रखा।

* इसके परिणामस्वरूप रिवर्स रेपो भी 3.35 प्रतिशत पर कायम।

* बैंक दर 4.25 प्रतिशत पर बरकरार।

* रिजर्व बैंक आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिये मौद्रिक नीति के रुख को नरम बनाये रखेगा।

* खुदरा मुद्रास्फीति 2021-22 में 5.7 प्रतिशत पर रहने का अनुमान, अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में घटकर 5.1 प्रतिशत पर आने की संभावना।

* रिजर्व बैंक ने जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर 9.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा।

* आरबीआई ने जी-सैप (सरकारी प्रतिभूति खरीद कार्यक्रम) दो के तहत अगस्त में 25,000-25,000 करोड़ रुपये की दो और नीलामी का प्रस्ताव किया।

* फरवरी 2019 से रेपो दर में 2.5 प्रतिशत की कटौती, बैंक ब्याज दर में 2.17 प्रतिशत की कमी।

* आरबीआई ने कहा कि घरेलू बाजार में कर्ज की लागत कम हुई है।

* सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई), आवास और बड़े उद्योगों के लिये नीतिगत दर में कटौती का लाभ बेहतर रहा है।

* व्यक्तिगत आवास ऋण और वाणिज्यिक रियल एस्टेट क्षेत्र के लिये ब्याज दरों में उल्लेखनीय कटौती अर्थव्यवस्था के लिये बेहतर साबित हुई है।

* आरबीआई ने नकदी के मोर्चे पर अतिरिक्त उपायों की घोषणा की।

* कोविड महामारी के बाद से आरबीआई ने उसके दुष्प्रभाव को कम करने के लिये 100 से अधिक उपायों की घोषणा की।

* मौद्रिक नीति समिति की अगली बैठक 6 से 8 अक्टूबर को होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Highlights of RBI's Monetary Policy Review

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे