नयी दिल्ली, 14 दिसंबर घरेलू दूरसंचार उपकरण कंपनी एचएफसीएल ने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये 600 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि वह इस राशि का इस्तेमाल विनिर्माण सुविधाओं के विस्तार और उत्पाद विकास के लिए करेगी।
कंपनी ने बयान में कहा कि उसके क्यूआईपी में विभिन्न संस्थागत निवेशकों...रिलायसं वेंचर्स, क्वांट म्यूचुअल फंड, आईआईएफएल वेल्थ, इलारा इंडिया, डिस्कवरी आदि ने भाग लिया।
एचएफसीएल के प्रबंध निदेशक महेंद्र नाहटा ने कहा, ‘‘हमने क्यूआईपी के जरिये सफलतापूर्वक 600 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जिसके लिए मैं निवेशकों का आभार जताता हूं।’’
नाहटा ने कहा कि इस पूंजी से कंपनी नए विनिर्माण संयंत्र की स्थापना के साथ क्षमता विकास, शोध एवं विकास तथा नए उत्पादों के विकास को आगे बढ़ा पाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।