हीरो मोटर्स, यामाहा ने ई-साइकिल की मोटर बनाने के लिए संयुक्त उद्यम बनाया

By भाषा | Updated: October 28, 2021 20:11 IST2021-10-28T20:11:08+5:302021-10-28T20:11:08+5:30

Hero Motors, Yamaha form joint venture to manufacture e-cycle motors | हीरो मोटर्स, यामाहा ने ई-साइकिल की मोटर बनाने के लिए संयुक्त उद्यम बनाया

हीरो मोटर्स, यामाहा ने ई-साइकिल की मोटर बनाने के लिए संयुक्त उद्यम बनाया

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर वाहनों के कल-पुर्जे बनाने वाली हीरो मोटर्स ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने जापान की यामाहा मोटर कंपनी के साथ एक संयुक्त उद्यम समझौता किया है। इसके तहत ई-साइकिल की मोटर बनाने के लिए एक विनिर्माण इकाई की स्थापना की जाएगी।

हीरो मोटर्स ने एक बयान में कहा कि दोनों कंपनियों के बोर्ड ने इस समझौते को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत वैश्विक बाजारों के लिए ई-साइकिल ड्राइव मोटर बनाने के लिए भारत में एक विनिर्माण इकाई स्थापित की जाएगी।

हीरो और यामाहा ने ई-साइकिल खंड में साथ मिलकर काम करने के लिए 2019 में समझौता किया था और संयुक्त उद्यम की स्थापना इस दिशा में अगला कदम है।

इस संयंत्र की स्थापना पंजाब में की जाएगी और इससे नवंबर 2022 तक उत्पादन शुरू हो जाएगा। संयंत्र की कुल स्थापित उत्पादन क्षमता 10 लाख इकाई होगी।

हीरो मोटर्स कंपनी (एचएमसी) समूह के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पंकज मुंजाल ने कहा, ‘‘हमारी संयुक्त ताकत - मूल्य केंद्रित विनिर्माण में हीरो की विशेषज्ञता और यामाहा की तकनीकी विशेषज्ञता और वैश्विक पहुंच - के बल पर सफलता निश्चित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hero Motors, Yamaha form joint venture to manufacture e-cycle motors

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे