हीरो मोटोकॉर्प को IT ने 605 करोड़ रुपए का थमाया डिमांड नोटिस, अब कंपनी दायर करेगी अपील
By आकाश चौरसिया | Updated: April 4, 2024 16:30 IST2024-04-04T16:26:52+5:302024-04-04T16:30:39+5:30
इनकम टैक्स विभाग ने हीरो मोटो कॉर्प को 605 करोड़ रुपए का डिमांड नोटिस भेजा है। नोटिस को सार्वजनिक करते हुए हीरो मोटो कॉर्प ने बताया कि छह मूल्यांकन वर्षों के लिए ब्याज सहित कुल 605 करोड़ रुपये का नोटिस जारी किया है।

फाइल फोटो
नई दिल्ली: इनकम टैक्स विभाग ने हीरो मोटो कॉर्प को 605 करोड़ रुपए का डिमांड नोटिस भेजा है। नोटिस को सार्वजनिक करते हुए हीरो मोटो कॉर्प ने बताया कि छह मूल्यांकन वर्षों के लिए ब्याज सहित कुल 605 करोड़ रुपये का नोटिस जारी किया है। नोटिस को खुद हीरो मोट ने सार्वजनिक किया है। कंपनी ने कहा कि वो इनकम टैक्स के आदेश के खिलाफ अपीलीय अधिकारियों के पास अपील दायर करेगी।