एचडीएफसी लि. को तीसरी तिमाही में 5,177 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
By भाषा | Updated: February 2, 2021 22:01 IST2021-02-02T22:01:59+5:302021-02-02T22:01:59+5:30

एचडीएफसी लि. को तीसरी तिमाही में 5,177 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
मुंबई, दो फरवरी आवास ऋण देने वाली कंपनी एचडीएफसी लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बढ़कर 5,177 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले 2019-20 में इसी तिमाही में उसे 3,835 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
एचडीएफसी लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया कि इस दौरान उसकी एकीकृत कुल आय बढ़कर 39,267.59 करोड़ रुपये हो गई, जो 2019-20 की समान अवधि में 29,073.19 करोड़ रुपये थी।
एकल आधार पर शुद्ध लाभ दिसंबर, 2020 को समाप्त तिमाही में 2,926 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 8,372 करोड़ रुपये था।
चालू वित्त वर्ष 2020-21 के पहले नौ महीनों में (अप्रैल-दिसंबर) में शुद्ध लाभ 8,847 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी अवधि में 15,537.12 करोड़ रुपये था।
बैंक के अनुसार तिमाही और नौ महीने के वित्तीय परिणाम पिछले साल की समान अवधि से तुलनीय नहीं है।
गृह फाइनेंस का का बंधन बैंक में विलय 17 अक्टूबर, 2019 से प्रभाव में आया।
एचडीएफसी लि. ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘भारतीय लेखा मानक के अनुसार गृह फाइनेंस में निवेश को समाप्त करने से उसे 9,020 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इसे 31 दिसंबर, 2019 को समाप्त तिमाही के दौरान लाभ और नुकसान के ब्योरे के रूप में दिखाया गया था।’’
कंपनी के उपाध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी केकी मिस्त्री ने कहा कि 2020-21 की तीसरी तिमाही के लाभ के आंकड़ों की तुलना पिछले साल से नहीं की जा सकती। इसका कारण एचडीएफसी लाइफ में आंशिक हिस्सेदारी बिक्री और लाभांश के रूप में आलोच्य तिमाही में 159 करोड़ रुपये प्राप्त हुए जो पिछले साल की इसी तिमाही में 4 करोड़ रुपये था।
उन्होंने कहा कि जो कर्ज पुनर्गठित किये गये हैं, वह 5,000 करोड़ रुपये से थोड़े अधिक है। यह कंपनी की प्रबंधन अधीन परिसपंत्ति का 0.9 प्रतिशत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।